चम्पावत
जिला मुख्यालय में सेलाखोला गांव में आवासीय भवन में भारी मलबा आ गया जिससे एक महिला की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई राजस्व और पुलिस विभाग की टीम अभी मौके में रेस्क्यू कार्य कर रही है महिला का 17 वर्ष का पुत्र भी बताया जा रहा है जिसकी अभी तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि उस समय महिला का पति दूध पहुंचाने के लिए बाजार गया हुआ था।
राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य कर रही है राजस्व विभाग की टीम में राजस्व उपनिरीक्षक राजीव मेहरा रमेश जोशी तथा पुलिस विभाग की टीम कोतवाल शांति कुमार के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई