April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सेलाखोला में आवासीय भवन में आया मलबा, मलबे में दबने 48 साल की महिला की मौत

Featured Video Play Icon

चम्पावत

जिला मुख्यालय में सेलाखोला गांव में आवासीय भवन में भारी मलबा आ गया जिससे एक महिला की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई राजस्व और पुलिस विभाग की टीम अभी मौके में रेस्क्यू कार्य कर रही है महिला का 17 वर्ष का पुत्र भी बताया जा रहा है जिसकी अभी तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि उस समय महिला का पति दूध पहुंचाने के लिए बाजार गया हुआ था।
राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य कर रही है राजस्व विभाग की टीम में राजस्व उपनिरीक्षक राजीव मेहरा रमेश जोशी तथा पुलिस विभाग की टीम कोतवाल शांति कुमार के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है

शेयर करे