चंपावत में शिक्षा विभाग के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों ने 17 सूत्री मांगों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में भरी हुंकार।
चंपावत। एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मंडल नैनीताल के आह्वान में कार्मिकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण में हो रहे विलंब के विरोध में संगठन की चंपावत इकाई के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी की अध्यक्षता एवं हिमांशु मुरारी के संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन में समस्त वक्ताओं द्वारा एक स्वर में कहा गया कि यदि विभाग अभी भी इन मागों को अनसुना करता है तो वह विभाग के साथ दो दो हाथ करने को तैयार हैं।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में लोचन कुमार त्रिपाठी, जीवन चंद्र ओली, रविंद्र सिंह चंदेल, इंद्रेश लोहनी शोभन सिंह, शिवेंद्र चौधरी, शुभम जोशी, गणेश जोशी, मिंटू सिंह राणा, प्रमोद टम्टा, नवीन चंद्र पुनेठा, ललित मोहन चतुर्वेदी कैलाश नाथ महंत संजय कुमार प्रकाश सिंह तड़ागी वीरेंद्र सिंह मेहता प्रकाश सिंह देव हिमांशु कॉलोनी प्रभाकर दीक्षित उमेश चंद्र देवलाल सुधीर सिंह भूपेंद्र देव ताऊ राघवेंद्र यादव नवल कालाकोटी संतोष कुमार उप्रेती महेंद्र नाथ मालविका पंत टीका सिंह ओली संतोष कुमार उप्रेती जीवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे