चंपावत ।
पीजी कॉलेज लोहाघाट में विवेकानन्द केन्द्र खोलने में आर्थिक सहायता हेतु आगे आयेंगे आनन्द अधिकारी
लोहाघाट।
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा आनन्द सिंह अधिकारी का शिष्टाचार आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि विगत दिनों में ‘राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना कार्यक्रम’ में छात्रों को पुरस्कार स्वरूप स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति एवं पारितोषिक दिया देने जिससे विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में स्वामी विवेकानन्द के विचारों का प्रसार-प्रसार हुआ ।
शिष्टाचार आगमन पर आनन्द अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी अद्वैत आश्रम, मायावती, लोहघाट में 15 दिन के लिया आये थे जिससे यह स्थान विवेकानन्द के तपस्वी स्थल के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है ।
डॉ. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय में विवेकानन्द केन्द्र खोलने में श्री आनन्द सिंह अधिकारी का आर्थिक सहयोग देने की इच्छा प्रकट करने पर इनका पुनः आभार व्यक्त किया।
शिष्टाचार आगमन पर आनन्द सिंह अधिकारी एवं दिनेश सिंह बिष्ट का डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. अपराजिता, डॉ. रुचिर जोशी, मुकेश चन्द्र भट्ट, श्रीमती चंद्रा जोशी, ब्रिजमोहन आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे