April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

गोल्ज्यू के स्थान पर गोरल देव नाम को अंगीकार किया जाए

चंपावत। वरिष्ठ पत्रकार और वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठनक के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे ने गोल्ज्यू के स्थान पर गोरल देव नाम को अंगीकार करने की बात कही है । उनका कहना है कि न्यायकारी गोरल देव के मूल स्थान से निकल रही संदेश यात्रा की पहल वर्तमान दौर में बेहद प्रासंगिक है। साथ ही देव की मूल अवधारणा और उसके नाम को सार्थक करने के लिए गोल्ज्यू के स्थान पर गोरल देव नाम को अंगीकार किया जाना चाहिए जिससे मूल अवधारणा और उसकी ऐतिहासिकता को उसी के अनरुप अक्षुण रखा जा सके। इसके लिए सभी को आगे आने की सार्थक पहल करनी चाहिए।

 

शेयर करे