नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोपी को रीठा पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार
चंपावत । रीठा ।
नाबालिक पीड़िता के चाचा द्वारा थाना रीठा साहिब में तहरीर दी गई की उनके पड़ोसी अभियुक्त त्रिलोक सिंह बोहरा पुत्र जगदीश सिंह, निवासी माड्यूल चौड़ा पीता थाना रीठा साहिब ने जनपद चंपावत द्वारा दिनाँक 02 नवंबर की रात्रि उनके घर में घुसकर उनकी नाबालिक भतीजी के साथ छेड़छाड़ की गई । विरोध करने पर पीड़िता की माँ के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
तहरीर के आधार पर थाना रीठा साहिब में FIR संख्या 18/24 धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 BNS वह 7/8 पोस्को एक्ट बनाम त्रिलोक सिंह बोहरा का अभियोग पंजीकृत किया गया.
विवेचना क्षेत्राधिकारी चंपावत महोदय के आदेश अनुसार AD SI साबिया अंसारी के सुपुर्द की गई। उक्त घटना में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक चंपावत व क्षेत्राधिकार चंपावत महोदय द्वारा थानाध्यक्ष रीठा साहिब को निर्देश दिए गए थानाध्यक्ष रीठा साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त त्रिलोक सिंह बोहरा को आज दिनांक 3.11.24 को समय 15:40 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है..
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट
Ad SI कुंदन सिंह बोरा
Ad si साबिया अंसारी
हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह
कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे ।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई