April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत गोरलचौड़ मैदान में लगेगा पटाखा बाजार 50 लाइसेंस जारी हुए

चंपावत गोरलचौड़ मैदान में लगेगा आतिशबाजी का बाजार 50 लाइसेंस से जारी हुए

चंपावत । चंपावत में आतिशबाजी के बाजार को लेकर चल रहा असमंजस समाप्त हो गया है। अब गोरलचौड़ मैदान में ही शर्तों के साथ आतिशबाजी की दुकानें लगेंगी। सोमवार को एसडीएम सौरभ असवाल की अध्यक्षता में हुई व्यापारियों, अग्निशमन व पुलिस अधिकारियों तथा स्थानीय खिलाडिय़ों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। गोरलचौड़ मैदान में प्रतिवर्ष आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाती हैं। इस बार मैदान खराब होने की आशंका को देखते हुए खिलाडिय़ों ने आतिशबाजी की दुकानें लगाने का विरोध किया था। जिसके बाद प्रशासन भी पशोपेश में पड़ गया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश के बाद सोमवार को बैठक में इसका समाधान निकाल लिया गया। एसडीएम ने बताया कि लाइसेंस की प्रकिया शुरू हो गई है। पहले दिन सोमवार को 50 लाइसेंस जारी किए गए हैं। दुकानदारों को मानकों एवं नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के बाद  एसडीएम ने गोरलचौड़ मैदान का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कोतवाल विक्रम सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, मंडल महामंत्री हरीश शक्टा व तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

शेयर करे