April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

रीठा में एक व्यक्ति को शराब पीकर उत्पात मचाना महिला के साथ छेड़खानी करना पड़ा भारी पुलिस ने भेजा हवालात

चंपावत। ऑपरेशन “इवनिंग स्टॉर्म” के अन्तर्गत चम्पावत पुलिस द्वारा शराब पीकर गाली- गलौज व महिला के साथ छेड़-छाड़ करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर की गयी वैधानिक कार्यवाही की है।  एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सर्किल चंपावत मे समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों को ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रॉर्म के अन्तर्गत अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा हेतु प्रभारी गश्त किये जाने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले आराजक तत्वों पर नजर रखने तथा बढतें अपराधों की रोकथाम हेतु सन्दिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने व आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में

17 अक्टूबर को वादिनी/ पीडिता द्वारा थाना रीठा साहिब में आकर एक  शिकायति प्रार्थना पत्र  दिया था । जिसमें अभियुक्त नारायण सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी रीठा साहिब के विरूद्ध शराब के नशे में हमारी दुकान के पास आकर गाली-गलौज कर गलत नीयत से बदतमीजी और छेड-छाड़ करने तथा रोकने पर पत्थर मारने एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में  आरोप लगाया था।
पीड़ीता की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रीठासाहिब में अभियुक्त नारायण सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी रीठा साहिब के विरूद्ध एफआईआर धारा 74/115(2)/351(2)/351(3)/352 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।  साथ ही अभियुक्त  लोहाघाट बंदीगृह में निरूद्ध रहा ।

 

शेयर करे