महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति ने वाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली
चंपावत। वाल्मीकि मंदिर से लेकर मुख्य बाजार मादली तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और भाजपा मीडिया सह प्रभारी सूरज प्रहरी ने किया। कमेटी के अध्यक्ष सतीश पवार की अध्यक्षता में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मल्ली हाट, तल्ली हाट, भैरवां चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, मादली सहित नगर के सभी मुख्य मार्गों होते हुए वापस वाल्मीकि मंदिर पहुंची। रथ में भगवान वाल्मीकि का चित्र और वाल्मीकि के वेश में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान राधा और कृष्ण की झांकी में रास लीला पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत कर रहे बच्चों ने भी शोभा यात्रा में चार चांद लगा दिए। छोलिया दल और विभिन्न वेशभूषा में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान रघुवीर पंवार, विपिन, मोहित, राजू, अर्जुन कुमार, राकेश, नितिन, मनीष, सचिन, दीपू, मोनू भारती, नरेंद्र, महादेव, रवि, राजेश, देवेंद्र, बालकिशन आदि ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। वाल्मीकि धर्म समाज के अध्यक्ष सतीश पंवार ने सहयोगियों का आभार जताया ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे