चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अपडेट
चंपावत। जनपद चम्पावत मे त्योहारी सीजन तथा चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को देखते हुए चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनांक 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।
चम्पावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों को बनलेख, बैरियर चंपावत से प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक छोड़ा जायेगा।
टनकपुर से चंपावत की ओर आने वाले वाहनों को ककराली गेट, टनकपुर से प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (16.20 टन भार छमता से कम वाले वाहनो) को छोडा जायेगा।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई