April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

त्योहारी सीजन को देखते हुए चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नया यातायात प्लान जारी हुआ

चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अपडेट

चंपावत। जनपद चम्पावत मे त्योहारी सीजन तथा चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को देखते हुए चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनांक 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

चम्पावत से टनकपुर जाने वाले वाहनों को बनलेख, बैरियर चंपावत से प्रातः 09:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक छोड़ा जायेगा।

टनकपुर से चंपावत की ओर आने वाले वाहनों को ककराली गेट, टनकपुर से प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (16.20 टन भार छमता से कम वाले वाहनो) को छोडा जायेगा।

शेयर करे