चंपावत। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने एनएच के बंद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आम जनता व्यापारी क्षेत्र के सभी लोग त्रस्त हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को यहां की जनता ने 95 प्रतिशत मतों से जिताया था। उनकी चंपावत की जनता के प्रति कुछ जिम्मेदारी है ? यह मुख्यमंत्री का क्षेत्र भी है इतना लाव लश्कर होने के बावजूद एनएच को नहीं खोल पा रहे हैं। भाजपा के स्थानीय नेताओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी कया जिम्मेदारी है । उन्होंने मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण की सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता ढोल नगाड़ों से उनका ऐसा स्वागत कर रहे हैं कि उनके कानों तक जनता की आवाज नहीं जा रही। जनता के मुद्दों से इनका कोई सरोकार नहीं। एनएच में अरबों रुपए खर्च करने के बाद यह हाल है। एनएच को बंद हुए 15 दिन हो गए हैं। जब 15 दिन एनएच के बंद हुवे हो गए तो इनके चीफ़ इंजीनियर आज आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन क्या कर रहा है यह सबसे बड़ा प्रश्न है। उन्होंने शीघ्र एनएच को खोलने की मांग की।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे