April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीएम धामी को विधायक अधिकारी ने लोहाघाट के अंतर्गत आपदा से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी, सीएम धामी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया

बनबसा। लोहाघाट।

लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोहाघाट विधानसभा के अंतर्गत आपदा से हुए भारी नुकसान की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को दी।

   बनबसा N H P C प्रशासनिक भवन में आयोजित आपदा की समीक्षा बैठक में बैठक में सम्मिलित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सम्मुख लोहाघाट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें पंचेश्वर, नकेला, पासम, मटियानी,बाराकोट,पाटी,रीठा साहिब आदि जगहों में आपदा से हुवे नुकसान के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न आपदा  ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया था। जिसमें देखने को मिला कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है। जनहानि के साथ ग्रामीणों को पशु हानी भी पहुंची है। कई लोग का आशियाना छिन गया है।  उन्होंने बताया कि लोहाघाट में आपदा से सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों को पुनः स्थापित करने पर कार्य करने की आवश्यकता है।सीएम धामी ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

शेयर करे