April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट के शिक्षक पर कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक अर्जुन सिंह निवासी लोहाघाट  के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं।

शेयर करे