April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में विद्युत सेवा ठप शनिवार दोपहर तब ठीक होने की उम्मीद

लोहाघाट ।

लोहाघाट में आज मूसलाधार बरिश  और भूस्खलन से कई स्थानों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कई स्थानों में विद्युत पोल गिर गए हैं। शनिवार की दोपहर तक विद्युत सेवा बहाल होने की उम्मीद है।  ऊर्जा निगम के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि ssb कैम्प के 11 kv के पास 4 इस्पान और 1 पोल बह गया है। इसके साथ ही रिशेश्वर मंदिर रैन बसेरे के पास पेड़ गिरने से पोल टूटा है। अक्कल धारे के पास 4 इस्पान टूट गए हैं। उन्होंने बताया कि कल मौसम ठीकहोने पर विद्युत सेवा को बहाल करने का प्रयासकिया जाएगा।

शेयर करे