April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मां नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए…बरसात के बीच मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा निकाली

चम्पावत । बरसात के बीच मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा निकली। मां नंदा सुनंदा तू दैणि है जाए.., के भक्ति गीत में झूमते गाते भक्त डोले के आगे-पीछे मां का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान डोले के आगे चल रहे देवडांगरों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

पूजा अर्चना के निकली यात्रा तल्लीहाट, मल्लीहाट, नागनाथ मंदिर होते हुए वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। देव डांगर देवी लाल वर्मा, गौरव वर्मा, गीता तड़ागी, सौरभ वर्मा, कमल जीना, मोहनी साह, मंजू राय, तारा पटवा, प्रकाश पटवा, रवि पटवा, शांति पटवा, तुषार कार्की, गीता गिरी आदि के शरीर में अवतरित देवी देवताओं ने लोगों को चंवर गाय की पूंछ डुलाकर और अक्षत मारकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान लोगों ने मा नंदा-सुनंदा की मूर्तियों और देव डागरों पर पुष्प और अक्षत वर्षा की। पहरेदार सूरज प्रहरी ने देव डांगरों का अक्षत पूजन, तुरी सुनील कुमार ने नौबत बजाई।

बालेश्वर नौले में देव डागरों के स्नान के बाद मा नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा और विनोद पांडेय पौरोहित्य में यजमानों ने पूजा-अनुष्ठान संपन्न किए। चंद राजपरिवार से कुंवर राज चितरंजन सिंह व कमल सिंह चंद ने प्रतिभाग किया। आयोजन में समिति अध्यक्ष शंकर पांडेय, सचिव व व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महंत पवन नाथ, बसंत वर्मा, शंकर रावल, देवेन्द्र वर्मा, मोहन राय, दिनेश पटवा, मुक्तेश वर्मा, विमल साह, राजेंद्र गहतोड़ी, रितेश राय, रोहित बिष्ट, गौरव पांडेय, अमित वर्मा, प्रदीप बोहरा, कमल गिरी, जगदीश वर्मा, कमल पटवा, सनी पटवा, कृतार्थ साह ने सहयोग किया। इससे पूर्व भजन संध्या में संजय पांडेय, संतोष पांडेय, धर्मवीर, मदन पांडेय, संजय जोशी, प्रकाश पांडेय, बब्लू गिरी आदि ने कीर्तन से भक्तिमय माहौल बनाया‌।

शेयर करे