April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

दुष्कर्म का आरोपी न्यायिक बन्दीगृह से हुआ फरार, पुलिस ने फोटो जारी किया

चंपावत ।  चल्थी क्षेत्र में बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला कैदी न्यायिकबंदी गृह लोहाघाट से फरार हो गया है। चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल, उम्र 32 वर्ष पर एक महिला के साथ बलात्कार का मामला दर्ज था।

कोतवाली चम्पावत अन्तर्गत के खिलाफ  धारा 64 तहत मामला पंजीकृत किया गया है। न्यायालय के आदेशानुसार  अभियुक्त शंकर लाल को न्यायीक हिरासत में न्यायीक बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था। आरोपी आज बृहस्पतिवार को न्यायीक बन्दीगृह से भाग गया है। अभियुक्त शंकर ने हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना है। पुलिस ने अभियुक्त की फोटो जारी कर अपील करते हुए कहा  किसी भी व्यक्ति को दिखायी देता है या उक्त के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहाघाट के मो.न.9411112915 पुलिस कन्ट्रोल रूम -112, 9411112984, 05965230607 पर दे सकता है।

 

शेयर करे