:: आदेश :
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक-11.09.2024 को अपराहन 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक-12 सितम्बर, 2024 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षों के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 12 सितम्बर, 2024 (गुरुवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।
दिनांक-
11सितम्बर, 2024
11/9/2024 (हेमन्त कुमार वर्मा)
अपर जिला मजिस्ट्रेट/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत ।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई