April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में गरजे ग्रामीण

चंपावत।  पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावक और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया और डीएम नवनीत पांडे को ज्ञापन सौंपा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष रोशन राम की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। विद्यालय में छात्र संख्या 448 है

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विद्यालयविद्यालय में छात्र संख्या 448 है। वर्ष 2023 में पी०एम०श्री विद्यालय बना था । क्षेत्र के लोगों को उस समय काफी खुशी हुई साथ ही आशान्वित थे कि विद्यालय में छात्र छात्राओं की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया अत्यन्त प्रभावशाली एवं गुणवत्तापूर्ण होगी, छात्रों का सर्वागीण विकास होगा । लेकिन विद्यालय में स्थानान्तरण 2024 के फलस्वरूप शिक्षकों के स्थानान्तरित हो जाने से हाईस्कूल में विज्ञान, रजंनकला, व इण्टर में संस्कृत, जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों का अभाव हो गया है।  शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद सिर्फ एक शिक्षक की तैनाती हुई है। जिससे बच्चों के पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है और बच्चों का भविष्य अंधकारमय  हो गया है।

विषयों में शिक्षकों की कमी से अभिभावक अपने नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति चिंतित हो गए हैं तथा अभिभावकों में इस बात को लेकर अत्यन्त आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की।

डीएम नवनीत पांडे ने तत्काल मुख्य शिक्षाअधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से फ़ोन में वार्ता कर विद्यालय में 15 दिन के भीतर शिक्षकों के तैनाती के निर्देश दिए।

शेयर करे