April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पाटी तहसील में 2 साल बाद हुई एसडीएम की तैनाती, नितेश डांगर होंगी पाटी की एसडीएम

 

पाटी। पाटी तहसील को तकरीबन 2 साल बाद प्रशासनिक मुखिया मिला है। उप जिलाधिकारी के खाली पद पर अब तैनाती हो गई है। ऊधमसिंह नगर जिले से चंपावत जिले भेजी गई नितेश डांगर पाटी की नई एसडीएम होंगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने डांगर को पाटी तहसील के एसडीएम का जिम्मा सौंपा है। अगस्त 2022 से पाटी तहसील में एसडीएम का पद खाली था। और यहां की जिम्मेदारी करीब 30 किलोमीटर दूर लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट के पास थी। इसी के साथ 5 तहसील वाले चंपावत जिले के सभी चारों तहसीलों में एसडीएम के पद पर तैनाती हो गई है। पांचवीं तहसील बाराकोट में एसडीएम का पद सृजित नहीं है। बाराकोट तहसील का जिम्मा लोहाघाट के एसडीएम के पास है। पाटी क्षेत्र में बगवाल के लिए विख्यात देवीधुरा और रीठा साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र भी आता है।

शेयर करे