चंपावत में जान जोखिम में डालकर बरसाती नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे,गोरलचौड़ सड़क में निर्माण कार्य से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
चंपावत। मुख्यालय में जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे बरसाती नाला पार कर रहे हैं। गोरलचौड़ सड़क में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क में बड़े वाहनों के लिए बंद है। मॉडर्न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बरसाती नाले को पार करके गैस गोदाम के पास एनएच तक जाना पड़ रहा है। दरअसल पूर्व में स्कूल बस गोरलचौड़ सड़क से बच्चों को लेने जाती थी लेकिन सड़क में बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगने के कारण बच्चों को बरसाती नाले को पार करके स्कूल बस तक पहुंचाना पड़ रहा है। बरसाती नाला लगातार हो रही बारिश की वजह से उफान पर है। स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है बच्चों के पैर फिसलने या अचानक नाले के तेज बहाव से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।
पूर्व में विभाग ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ 10 दिन में यातायात सुचारु करने की बात कही थी। लेकिन अब विभाग इसमें भी टाल मटोली कर रहा है।
वहीं निर्माण कार्य कर रही संस्था लोनिवि विभाग के एई मनोज बिष्ट का कहना है कि सड़क संकरी होने के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है। कंक्रीट करने के बाद 28 दिन वाहन नहीं चल पाएंगे। जल संस्थान द्वारा भी लाइन बिछाने का कार्य होना है। कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है । नवंबर तक ठेकेदार को कार्य पूर्ण करना है।
More Stories
शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज बस में जहरखुरान ने दो यात्रियों को लूटा
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों में भारी आक्रोश पाकिस्तान का पुतला दहन किया
सुरक्षा दीवार के लिए लोनिवि के पास बजट नहीं, दुधपोखरा सड़क में भूस्खलन से आवासीय भवन को खतरा