April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर और रुद्रपुर में नर्स की निर्मम हत्या और दुष्कर्म को लेकर आक्रोश लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च

चंपावत।  कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई ट्रेनी महिला डॉक्टर व रुद्रपुर  में हुई नर्स की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला। लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों व चिकित्सा स्टाफ ने चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान डॉक्टर मेडिकल स्टाफ को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान पूर्णण सुरक्षा प्रदान करने किनमंग की । लोहाघाट अस्पताल से लेकर गांधी चौक तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला तथा दोनों घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की साथ ही रात्रि कालीन ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा की मांग की। डॉक्टर रूम वह नर्सिंग रूम की व्यवस्था करने की भी मांग की गई । दोनों मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।  दोनों घटनाओं को लेकर चिकित्सा स्टाफ में भारी आक्रोश देखने को मिला। कैंडल मार्च में चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय , किरन रायन,बीना कनौजिया, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. कृतिका सती, डॉ. मानसी सती, डॉ. सोनाली मल्होत्रा, डॉ. बीना मेलकानी, डॉ. प्रिया नगरकोटी, डॉ. करन बिष्ट, डॉ. दीपक रावत, डॉ. रितु राठी, डॉ. धनन्जय पाठक, करन बिष्ट ,डाक्टर बीना मेलकानी,भास्कर गढ़कोटी विक्रम सिंह, संजय दताल ,निर्मल भंडारी, अंशु मिश्रा,जना चंद, बीता बिष्ट ,दीपक बिष्ट, नाजमा ,सचिन संदीप वर्मा, एलडी जोशी सहित समस्त  स्टाफ मौजूद रहा।
शेयर करे