चम्पावत: कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर चम्पावत जिला मुख्यालय में भाजयुमो के तत्वावधान में मशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
जिला मुख्यालय में गांधी मूर्ति के पास पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एकत्रित हुए। जहां सभी ने देशभक्ति के भाव के साथ गोरलचौड़ मैदान स्थित शहीद स्मारक तक मशाल रैली निकाली। भारत माता के जयकारों के साथ सभी ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले नायक दान सिंह मेहता, पूर्व सैनिक संगठन चम्पावत टाइगर्स के सचिव सूबेदार सुंदर देव, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, प्रकाश बिनवाल, कैलाश बोहरा, राजेंद्र गहतोड़ी, श्याम पांडेय, शंकर खाती, हरीश पांडेय, गोविन्द सामंत, गंगा खाती, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी, मुकेश महराना, बहादुर फर्त्याल, प्रकाश पांडेय, कैलाश अधिकारी, सुंदर बोहरा, नंदन तड़ागी, आनंद अधिकारी, महेश जोशी, पूर्व सैनिक कैप्टन भैरव सिंह, कै. भवान सिंह, कै. आनंद सिंह, सूबेदार शेर सिंह रावत, दयाल सिंह, जयदत्त शर्मा, धर्म सिंह, वीरेंद्र रंसवाल, रतन सिंह, भुवन राय, केदार जोशी, तारादत्त राय, भाजयुमो कार्यकर्ता अमित लमगड़िया, ललित देउपा, अजय नरियाल, विकास गिरी, पारस महर, भुवन बिष्ट, शंकर जोशी, सौरभ नयाल, गौरव महराना आदि सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे