April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने जिला अस्पताल में शीघ्र गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग की

चंपावत। तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त रीता गहतोड़ी ने चंपावत जिला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं होने से महिलाओं के प्रसव में आ रही समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया तथा जिला अस्पताल में भर्ती बीमार महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भी मुलाकात की ।
रीता ने कहा कि अगर शीघ्र जिला अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होती है तो वह जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री चंपावत जिले को आदर्श जिला बनना चाहते हैं लेकिन जिले में गर्भवती महिलाओं को इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक गर्भवती को जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिला और चंपावत के ही निजी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव हुआ।
पिछले कुछ दिन पहले एक गर्भवती की गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं होने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जिले में गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती होना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि बीमार गर्भवती महिलाओं को यही इलाज मिल जाए।

शेयर करे