April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी का चमोली हुआ स्थानांतरण

चंपावत।
जिला पंचायत एएमए भगवत पाटनी का चमोली जिले में स्थानांतरण हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने उन्हें कार्य मुक्त भी कर दिया है। पूर्व में भी एएमए भगवत पाटनी का उत्तरकाशी स्थानांतरण हुआ था लेकिन वह कोर्ट से स्टे ले आए थे । उत्तराखंड शासन पंचायती राज अनुभाग ने उनके स्थानांतरण को लेकर पत्र भी जारी किया है। जिसमें भगवत पाटनी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चंपावत को जिला पंचायत चमोली नवीन तैनाती में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने चंपावत जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज से भी मुलाकात की।

शेयर करे