लोहाघाट व्यापार मंडल में अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर होगा चुनाव
नामांकन पत्रों की जांच सही पाए जाने पर कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय
लोहाघाट। नगर व्यापार मंडल के चुनाव के चलते गुरुवार को केवल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। 4 अगस्त को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव होगा, जबकि उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक-एक नामांकन पत्र जमा हुए।
गुरुवार को नगर व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी भूपाल सिंह मेहता और चुनाव नामांकन प्रभारी कीर्ति बगौली ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मनीष जुकरिया और सतीश मुरारी ने नामांकन पत्र जमा किए। इसके साथ महामंत्री पद के लिए विवेक ओली और प्रमोद गहतोड़ी ने नामांकन पत्र जमा किए, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश सुतेड़ी उर्फ दानू और कोषाध्यक्ष के लिए कोषाध्यक्ष पद के लिए टीकादेव खर्कवाल ने ही नामांकन पत्र जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव केवल अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए होगा। 26 को नामांकन पत्रों की जांच, 27 व 28 को नाम वापसी होगी। चार अगस्त को रविवार को रामलीला मैदान में सुबह आठ बजे से दो बजे तक नगर के 586 पंजीकृत व्यापारी मतदान करेंगे। उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। चुनाव वरिष्ठ व्यापरियों व मुख्य संरक्षक भीम दत्त बगौली, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री गणेश दत्त खर्कवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन चंद्र खर्कवाल, पूर्व महामंत्री विपिन लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लोहाघाट व्यापार संघ चुनाव..अध्यक्ष पद पर सतीश और मनीष महामंत्री पद पर विवेक और प्रमोद में होगा सीधा मुकाबला, दिनेश सुतेडी दानू निर्विरोध बनेंगे उपाध्यक्ष

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे