April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्व व्यापार संघ उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी क्रिकेटर दीपक तड़ागी लारा का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

चंपावत। पूर्व व्यापार संघ उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी क्रिकेटर दीपक तड़ागी लारा का हृदय गति रुकने से शुक्रवार को आज निधन हो गया है। जिससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई ।
उनके निधन पर चंपावत नगर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। उनके निधन की खबर सुनकर व्यापारी और लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक पुत्र और पुत्री है जो पढ़ाई कर रहे हैं। सरल और मधुर स्वभाव के लारा चंपावत नगर में सभी के प्रिय थे। उनके निधन पर व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, प्रकाश तिवारी, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल,अमरनाथ सक्टा, विजय चौधरी कैलाश अधिकारी, एडवोकेट गौरव पांडे, रोहित बिष्ट, हरीश सक्टा, शंकर पांडे, श्याम पांडे, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे,कैलाश पांडे आदि ने शोक संवेदना प्रकट की ।

शेयर करे