April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नेपाल से भटक कर शारदा बैराज बनबसा पहुंची नाबालिक बालिकाओं को थ्री एंजिल्स संस्था, नेपाल पुलिस को सौंपा

चंपावत।
नेपाल राष्ट्र से पहली बार भारत राष्ट्र में आयी 02 नाबालिग बालिकाओं को किया गया सकुशल वापस
शारदा बैराज बनबसा क्षेत्र से वापस घर जाने हेतु भटक गयी थी रास्ता जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत उपनिरीक्षक ललित पांडेय, प्रभारी चौकी शारदा बैराज को थाना बनबसा को सूचना प्राप्त हुई कि 02 नाबालिग लड़कियां काफी समय से शारदा बैराज के आसपास घूम रही हैं जो काफी परेशान नजर आ रही हैं । सूचना पर चौरी प्रभारी शारदा बैराज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी शारदा बैराज में लगे सीसीटीवी कैमरा चैक किए गए तो दोनो लड़कियां चौकी क्षेत्र में घूमती हुई नजर आई। जिन्हें शारदा चौकी पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर चौकी शारदा बैराज लाया । दोनों बालिकाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह नेपाल राष्ट्र के बॉर्डर क्षेत्र गांव चांदनी दुधारा की रहने वाली हैं । दोनों की उम्र लगभग 15 वर्ष के आसपास है। आज गलती से पहली बार भारत राष्ट्र में आ गई थी और रास्ता भूल गई थी । चौकी शारदा बैराज पुलिस द्वारा उक्त दोनो बालिकाओं को सकुशल घर उनके घर पहुंचाये जाने हेतु नेपाल राष्ट्र में सक्रिय संस्था थ्री-एंजिल्स से एवं गड्ढा चौकी नेपाल पुलिस से संपर्क किया गया । कुछ कुछ समय बाद उक्त के द्वारा चौकी शारदा बैराज उपस्थित आने पर दोनों नाबालिक बालिकाओं को पूर्ण तस्दीक के उपरान्त नेपाल थ्री-एंजिल्स संस्था व गड्ढा चौकी नेपाल पुलिस के सुपूर्द किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा ललित पांडेय,हे.कां.परमजीत सिंह, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, हेड कांस्टेबल विनोद यादव हेड कांस्टेबल रघुनाथ गोस्वामी,थ्री एंजेल्स नेपाल व नेपाल पुलिस लक्ष्मी गिरी शामिल रही।

शेयर करे