April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

साइबर अपराधियों पर कार्रवाई छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,झारखण्ड, उत्तरप्रदेश,दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के 8 आरोपियों को नोटिस तामिल करें

चंपावत।
साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चम्पावत पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,झारखण्ड, उत्तरप्रदेश दिल्ली, पंजाब व हरियाणा राज्य के 08 अभियुक्तों को नोटिस तामिल कराये गये।

विभिन्न ऑनलाई तरीको से लोगों से ठगी गयी 68,30,631/रू0 की धनराशि से 41,16,699/रू0 की धनराशि को लोगों के खातों में वापस कराये गये।
अजय गणपति पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर
जनपद चम्पावत में साईबर अपराधों की रोकथाम करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले ठगो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ठगी धनराशि को वापस कराये जाने हेतु सभी थाना/साईबर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2024 में जनपद चम्पावत में आई0टी0 एक्ट व साईबर अपराधों से सम्बन्धित कुल 32 अभियोग पंजीकृत किये गये।
अभियोगों के सफल अनावरण हेतु *छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,झारखण्ड ,उत्तरप्रदेश दिल्ली,पंजाब व हरियाणा राज्य में 20 से 30 पुलिस टीमों* को रवाना किया गया।
पुलिस टीमो द्वारा उक्त राज्यों में जाकर कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए *08 अभियुक्तो को नोटिस तामिल* कराये गये ।

04- वर्ष 2024 में साईबर ठगों द्वारा *लोगों से 68,30,631/रू0 की ऑनलाईन ठगी* की गयी जिसमें से चम्पावत पुलिस द्वारा *विधिक कार्यवाही करते हुए 41,16,699/रू0 की धनराशि को लोगों के खातो में वापस* करा दिये गये है ।
05-साईबर अपराधों / ऑनलाईन ठगी से लोगो को बचाये जाने हेतु *स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय लोगों, कस्बों, गांवों आदि* में जाकर लोगों को लगातार *जागरूक* किया जा रहा है।
05-शेष अभियोगों में *जनपद चम्पावत पुलिस* की कार्यवाही लगातार जारी है।

शेयर करे

You may have missed