चंपावत।
साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चम्पावत पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,झारखण्ड, उत्तरप्रदेश दिल्ली, पंजाब व हरियाणा राज्य के 08 अभियुक्तों को नोटिस तामिल कराये गये।
विभिन्न ऑनलाई तरीको से लोगों से ठगी गयी 68,30,631/रू0 की धनराशि से 41,16,699/रू0 की धनराशि को लोगों के खातों में वापस कराये गये।
अजय गणपति पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर
जनपद चम्पावत में साईबर अपराधों की रोकथाम करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले ठगो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ठगी धनराशि को वापस कराये जाने हेतु सभी थाना/साईबर प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2024 में जनपद चम्पावत में आई0टी0 एक्ट व साईबर अपराधों से सम्बन्धित कुल 32 अभियोग पंजीकृत किये गये।
अभियोगों के सफल अनावरण हेतु *छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,झारखण्ड ,उत्तरप्रदेश दिल्ली,पंजाब व हरियाणा राज्य में 20 से 30 पुलिस टीमों* को रवाना किया गया।
पुलिस टीमो द्वारा उक्त राज्यों में जाकर कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए *08 अभियुक्तो को नोटिस तामिल* कराये गये ।
04- वर्ष 2024 में साईबर ठगों द्वारा *लोगों से 68,30,631/रू0 की ऑनलाईन ठगी* की गयी जिसमें से चम्पावत पुलिस द्वारा *विधिक कार्यवाही करते हुए 41,16,699/रू0 की धनराशि को लोगों के खातो में वापस* करा दिये गये है ।
05-साईबर अपराधों / ऑनलाईन ठगी से लोगो को बचाये जाने हेतु *स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय लोगों, कस्बों, गांवों आदि* में जाकर लोगों को लगातार *जागरूक* किया जा रहा है।
05-शेष अभियोगों में *जनपद चम्पावत पुलिस* की कार्यवाही लगातार जारी है।
More Stories
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
दुधपोखरा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती के पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ