चंपावत। पुलिस अधीक्षक चंपावत महोदय, के आदेश के क्रम में
चंपावत। निर्देशक यातायात देहरादून के द्वारा चलाए गए अभियान के अनुपालन में नाबालिक वाहन चालकों के बिना हेलमेट पिलीयन राइडर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चंपावत पुलिस ने अब तक 125 चालान किए गए हैं
। जिसमें 4 नाबालिक वाहन चालकों व रेस ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है इसके अलावा जिसमें बिना हेलमेट ,ट्रिपल राइडिंग, टैक्सी वाहन में ओवर सवारी, बिना लाइसेंस, ओवर स्पीड आदि में लाइसेंस निरस्तीकरण की स संस्तुती भी की जा रही है । चंपावत, लोहाघाट में लगातार यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस चेकिंग टीम में यातायात निरीक्षक हयात सिंह अधिकारी, उप निरीक्षक यातायात ज्योति प्रकाश, हेड कांस्टेबल किशन सिंह गोवारी, एचसी कांस्टेबल भगवान राम, कांस्टेबल टीपी कृष्ण सिंह, कांस्टेबल टीपी कल्याण सिंह ,कांस्टेबल टीपी योगेश जोशी मौजूद रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे