चंपावत।
10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के पूर्व कार्यक्रमों के क्रम में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा योगाभ्यास का पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें आइटीबीपी 36 वीं वाहिनी लोहाघाट के सहयोग।से प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक कोलीढेक झील में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान लगभग ढाई सौ प्रतिभागियों द्वारा कोलीढेक झील पर योग प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) के योग अनुदेशक विजय देऊपा, सोनिका आर्य तथा मनोज शर्मा द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया कार्यक्रम।
कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनंद सिंह गोसाई, आइटीबीपी कमांडेंट डीपीसी रावत, द्वितीय कमांडेंट वेदराज मीणा, डीसी संजय तिवारी, जिला आयुर्वेद विभाग से डॉक्टर प्रकाश सिंह व वीरेंद्र चौहान, राजकुमार बोरा, जगदीश प्रसाद, पंकज सिंह, मनोज रावत, चीफ़ पैटर्न मनोरमा रावत सहित लगभग डेढ़ सौ आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।
कोली ढेक झील किनारे ढाई सौ लोगों ने किया योग

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई