सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर धनराशि निर्गत करने की मांग.
लोहाघाट। लोहाघाट नगर की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की डीपीआर बनाने हेतु राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी सहित जनप्रतिनिधियों ने धनराशि अवमुक्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
लोहाघाट नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु राज्य आंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी की पहल पर समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री
पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा की गई घोषणा में डीपीआर बनाने हेतु धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध पत्र माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। गड़कोटी ने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा का संज्ञान लेते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लोहाघाट क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन आतिथ्य तक संबंधित विभागों द्वारा उस पर ठोस पहल न किए जाने का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। जनमानस की सुविधा हेतु डीपीआर धनराशि अवमुक्त की जानी चाहिए.
गड़कोटी ने बताया है कि क्योंकि पूर्व में कोली ढेक झील से नगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने की कार्य योजना प्रस्तावित की गई थी जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में स्थल निरीक्षण कर झील में जल स्तर कम होने के कारण उक्त कार्य योजना को निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। गड़कोटी ने
बताया है कि क्योंकि पूर्व की कार्य योजना का निरस्त होना आवश्यक है। जिससे कि सरयू पेयजल लिफ्ट योजना हेतु धनराशि अवमुक्त हो सकेगी, इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस पर ठोस पहल करते हुए पूर्व में स्वीकृत कोली ढेक झील से प्रस्तावित कार्य योजना को निरस्त कर सरयू लिफ्ट पेयजल योजना हेतु डीपीआर धनराशि अवमुक्त करने की कृपा करेंगे जिससे कि समय रहते जनमानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
ज्ञापन के माध्यम से
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,बसंत गड़कोटी,हेम राय,मनोज खर्कवाल,सतीश पांडे,मनीष जुकरिया, विवेक ओली,अमित,दीपक जोशी,नवीन जोशी, अनंत शाह,चंदन बिष्ट, राजू बिष्ट,प्रकाश चंद्र राय, सुमित,दिनेश राय देवकीनंदन, मनोज,महेश जोशी, सुभाष जोशी, राकेश नाथ, भुवन भट्ट, ममता,रघुवर सिंह ने पत्र में हस्ताक्षर किए हैं ।
फोटो परिचय… फाइल फोटो
लोहाघाट पेयजल की समस्या….सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की धनराशि निर्गत करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे