मंच तामली क्षेत्र में बीती रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया । चुका से कारी की ओर आ रहा एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा ।
जानकारी के अनुसार बीती रात को अधिकारी मैसर्स म कंपनी का जेसीबी चुका से कारी की ओर आ रहा था । जिसे चालक प्रकाश सिंह पुत्र माधव सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी मदकोट पिथौरागढ़ तथा परिचालक सूरज गिरी पुत्र अर्जुन गिरी निवासी चमडूंगरा उम्र 23 वर्ष पिथौरागढ़ रात में जेसीबी से कारी की तरफ आ रहे थे कारी के पास जेसीबी अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिर गया। इसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मंच थाना पुलिस को दी मंच थाना पुलिस प्रभारी दीवान सिंह ग्वाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मुश्किल से दोनों को रेस्क्यू करके सड़क तक लाया गया जहां से पुलिस विभाग ने 108 द्वारा दोनों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर आरके जोशी ने बताया कि अभी दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
मंत्र तामली क्षेत्र में कारी के पास जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त चालक परिचालक घायल देखें रेस्क्यू का वीडियो

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे