
श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र के नन्हे कलाकारों ने गायन और वादन में स्रोताओं का मन मोहा
लोहाघाट। श्रीमती हीरा भट्ट कौशल संगीत कला केन्द्र की ओर से सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संगीत सिख रहे नन्हें कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर स्रोताओं का मन मोह लिया।
नगर पालिका सभागार में कला केन्द्र के अध्यक्ष व संगीत शिक्षक अजय कलखुड़िया की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीईओ बेसिक प्रकाश भट्ट ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने संगीत और शिक्षा को एक दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने कहा कि संगीत के क्षेत्र में आने से नौनिहाल नशे से दूर रहकर अपना कॅरियर बना रहे हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता,जगदीश ओली और एनयूजे के प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश बिष्ट रहे। वार्षिकोत्सव में बाल कलाकार कमल ओझा और वैदेही पाटनी ने मेरे मितवा गीत रे, नवनीत पांडेय और धृति मुरारी ने जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, तन्मय जोशी और निवेदिता पांडेय ने यूं ही तुम मुझसे बात करती हो, वैभव पटनी और सृष्टि रावत ने इतनी सी हंसी,मयंक नाथ और कृतिका चतुर्वेदी ने कोरा कागज था ये मन मेरा,आयुष गहतोड़ी और ऋषिका चतुर्वेदी ने आपकी आंखों में कुछ महके हुए, मानस गंगवार और वैदेही पाटनी ने जीता था जिसके लिए, अभिनव पांडेय और अपूर्व उप्रेती ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें, दिव्यांशु पांडे और आराध्य मुरारी ने देखा एक ख्वाब, आदर्श और हर्षिता ने लिखे जो ख़त तुझे, अनिमेष मुरारी और प्रज्ञा मेहता ने तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके बाद एकल तबला वादन में दिव्यांशु पांडेय, गीतांशी पांडेय, वात्सल्या, शांभवी गोस्वामी, ऋषिका चतुर्वेदी और आराध्य मुरारी ने अपने फन का जलवा दिखाया। की बोर्ड में अजय कलखुड़िया, गिटार में मानस गंगवार और कमल ओझा, तबले में गीतांशी पांडेय, क्लेप बॉक्स में दिव्यांशु पांडेय, हारमोनियम में अनिमेश मुरारी, नवनीत पांडेय और ऋषिका चतुर्वेदी, सिंबल में अभिनव पांडेय रहे। संचालन जगदीश चन्द्र राय ने किया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक नरेश राय, भूपेन्द्र सिंह देव, बीडी ओली, प्रकाश राय, आसू वर्मा, महेश पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, सोनिया आर्या, निशांत पुनेठा, भैरव राय, हिमांशु राय,पूजा कलखुड़िया,दीपक मुरारी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई