April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चंपावत हवाई सेवा हुई हवा हवाई 20 जून तक बंद किया

हवाई सेवा हुई हवा हवाई…20 जून तक चंपावत से हवाई सेवा बंद चंपावत। इस साल 22 फरवरी से शुरू हुई थी हल्द्वानी-चंपावत की हेलीकाँप्टर सेवा, तकनीकी कारणों से बंद की गई है ।

चंपावत की हवाई सेवा धड़ाम हो गई है। निजी कंपनी की यह सेवा 10 मई से बंद हो गई है। इससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले चंपावत जिले के लोगों के लिए चंपावत से हल्द्वानी के लिए हवाई सेवा का फिलहाल विकल्प नहीं रह गया है। ये हवाई सेवा 20 जून तक बंद रहेगी। चंपावत से इस साल 22 फरवरी से सात सीटर हेलीकाँप्टर सेवा शुरू हुई थी। इसके तहत रोजाना दो सेवा हल्द्वानी तक जाने के साथ दो सेवा हल्द्वानी से चंपावत आती थी। लेकिन आज 10 मई से ये सेवा बंद हो गई है। हेलीकाँप्टर सेवा देने वाली निजी कंपनी हेरिटेज प्राइवेट हेरिटेज एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रोहित माथुर ने वाट्सेप संदेश के जरिए चंपावत की हेलीकाँप्टर सेवा 10 मई से 20 जून तक स्थगित रहने की जानकारी दी है। ये सेवा तकनीकी कारणों से बंद की गृई है। इस साल 22 फरवरी को हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए प्रतिदिन दो सेवाएं शुरू की गई थी।

फोटो परिचय। चंपावत सर्किट आउट स्थित हेलपैड में हवाई सेवा उद्घाटन के दिन की ..फाइल फोटो

शेयर करे