दूषित पानी देने वाले हैंड पंपों में जल संस्थान ने लगाए आयरन रिमूवल यूनिट
….फिल्टर होने के बाद लोगों को मिलने लगा है शुद्ध पानी
चंपावत। लोहाघाट और चंपावत विधानसभा में चार-चार हैंड पंपों में लगाई गई है आयरन रिमूवल यूनिट
लोहाघाट (चंपावत)। हैंड पंपों से लाल दूषित पानी आने की शिकायत मिलने के बाद जल संस्थान हरकत में आ गया है। जल संस्थान ने चंपावत जिले में आठ स्थानों में हैंड पंपों में आयरन रिमूवल यूनिट लगा दिए हैं। किट लगने के बाद लोगों को शुद्ध पानी मिलने लगा है। लोगों की ओर से लगातार हैंड पंपों से लाल दूषित पानी आने की शिकायत की जा रही थी। हैंड पंप से लाल पानी आने के बाद बीमारी की डर से लोग यहां पानी भरना पसंद नहीं कर रहे थे। जल संस्थान ने लोगों की दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए करीब ९० हजार रूपये लागत से नई तकनीक के आयरन रिमूवल यूनिट हैंड पंप में लगाए जा रहे हैं। देहरादून से आए तकनीशियन अर्जुन सिंह, सूरज सिंह रावत, आशीष ने बताया कि फिल्टर के भीतर रोड़ी, रेता, कोयला भरा हुआ है। जो हैंड पंप में आने वाले लाल दूषित पानी को फिल्टर कर शुद्ध पानी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष आयरन रिमूवल यूनिट की सफाई की जाएगी, ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लगातार हैंड पंपों से लाल दूषित पानी मिलने की शिकायत मिल रही थी। अभियंता बिष्ट ने बताया कि प्रथम चरण में लोहाघाट विधानसभा के सुंई, पिल्खी, खेतीखान, देवीधुरा सहित चंपावत विधानसभा में आठ हैंड पंपों में आयरन रिमूवल यूनिट लगाई जा रही है। हैंड पंपों में आयरन रिमूवल यूनिट लगने के बाद लोगों को लाल पानी के बजाय शुद्ध पानी मिल सकेगा। जिले में जिन जिन हैंड पंपों से लाल दूषित पानी आ रहा है उसकी लिस्ट तैयार कर शासना को भेजी गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उन हैंड पंपों में में भी आयरन रिमूवल किट लगाई जाएगी।
—
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई