April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

फोर्ती विद्यालय में बस्ता रहित दिवस पर विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

लोहाघाट ।माह के अंतिम शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार बस्ता रहित दिवस/प्रतिभा दिवस के अवसर पर जू.हा. फोर्ती में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता के दिशा निर्देशन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। मिट्टी द्वारा वर्तन, खिलौने, जानवर आदि का निर्माण एवं ब्रश से रंग द्वारा सजाना,विभिन्न बीजों का सजावट के साथ संकलन, ओरेगामी,पेपर क्राफ्ट तहत कागज से फूल, खिलौने,जंतुओं, गिफ्ट लिफाफे आदि विभिन्न सामग्री का निर्माण, चित्रकला आदि अभिनव गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान शीला,दुर्गा,रेशू,हिमानी,सुहानी,आरुषि,आयुष,विशाल,नितिन, पा रस ,दुर्गा , कृतिका ,कोमल आदि को कॉपी,पैन, पेंसिल, रबड़ देकर प्रधानाध्यापक नए प्रोत्साहित किया।गतिविधियों के संचालन में सुमन चंद्र राय, जया जोशी ने सहयोग किया। मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज रूप में बच्चों ने अपनी इच्छा के अनुरूप मैक्रोनी/चाउमीन का आनंद सॉस के साथ लिया तथा विशेष पोषाहार में केले वितरित किए गए। बैग फ्री डे पर प्रतिभा की परख, आकलन, मिलजुल कर कार्य करने और प्रतिस्पर्धात्मक गुण में वृद्धि के लिए आयोजित कर इस दिवस को ज्ञानात्मक, रचनात्मक, मनोरंजनात्मक बनाया ।

शेयर करे