May 3, 2024

चंपावत लाइव (News Network)

आम जनता की आवाज

चंपावत में पिछले लोकसभा चुनाव से 4.86 प्रतिशत कम हुवा मतदान

चंपावत। चंपावत जिले में 2019 के लोकसभा के चुनाव की अपेक्षा करीब 4.86% मतदान कम हुआ है। 2024 में 51.33% वोट पड़े हैं। जबकि पिछले चुनाव में ये आकड़ा 56.17% था। दो विधानसभा सीट वाले चंपावत जिले में 206753 मतदाता हैं। विकास की अनदेखी को लेकर जिले के तीन चंपावत (नरसिंहडांडा, थपलियालखेड़ा, गोलडांडा) बूथों में मतदान का बाहिष्कार किया गया है। इन तीनों केंद्रों में कुल 1164 वोटों में से महज 47 वोट पड़े हैं।

जिले  में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न हुआ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, मतदान को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने दी सभी कार्मिकों को बधाई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 जनपद चंपावत में सकुशल, शांतिपूर्वक व निर्विघ्न ढंग से संपन्न हुआ। प्रातः 7:00 से सायं 5:00 तक *जनपद चंपावत में लगभग 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ*। जिसमे *विधानसभा 54- लोहाघाट में लगभग 46.65 प्रतिशत तथा विधानसभा 55- में लगभग 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ।*
जनपद चंपावत की दोनों विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर *जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिकों को बधाई दी है*। उन्होंने अपने बधाई संदेश में जनपद के सभी मतदाताओं, निर्वाचन ड्यूटी मे लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी/कार्मिक, पुलिस एवं सुरक्षा बलों, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मियो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के पश्चात पोलिंग पार्टियां जनपद मुख्यालय पहुंचनी शुरू हो गई है। जनपद मुख्यालय स्थित गोरल चौड़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में दोनों विधानसभाओं की मशीनों को रखा जा रहा हैं।