चंपावत। कोट अमोड़ी के ग्रामीणों ने सड़क की मांग करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई । बुजुर्ग बीमार गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे सड़क तक लाना पड़ता है। इस दौरान ग्रामीणों ने एकत्र होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए तथा अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन करने वालों में
कृष्ण चंद्र, गिरधारी भट्ट,देव दत्त भट्ट, मोहन चंद्र थवाल,घनश्याम भट्ट, लीलाधर भट्ट, दीपा भट्ट,बसंती भट्ट, पूजा भट्ट,पुष्पा देवी,कलावती देवी आदि ग्रामीण शामिल रहे।
कोट अमोडी में लगे रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई