April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस
चम्पावत। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लोहाघाट रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा हुई। राजनाथ सिंह ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश से जिस तरह डायनासोर लुप्त हुए इस तरह लुप्त हो रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रही थी जिससे हमारे जवानों का मनोबल टूटता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अन्य देशों में हमारे देश का सम्मान बड़ा है।
इस दौरान उन्होंने सांसद अजय टम्टा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि अजय टम्टा बड़े ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और मैंने कभी लोकसभा में उनमें आक्रोश नहीं देखा । उन्होंने उज्ज्वला योजना जन औषधि आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं को भी गिनाया। उन्होंने जनता से पूछा कि सभी को मुफ्त में 5 किलो राशन मिल रहा है या नहीं। इस दौरान कार्यक्रम में दो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा,तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,
पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, मोहित पाठक , शंकर पांडे, रामदत्त जोशी विजय वर्मा,गोविंद वर्मा, आनंद अधिकारी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ठेकेदार अधिक हो गए हैं मजदूर कम

रैली के दौरान पुराने भाजपा कार्यकर्ता नई सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए रखे थे। कार्यक्रम में भीड़ कम होने पर पुराने कुछ कार्यकर्ता यह कहते सुने गए की ठेकेदार अधिक हो गए हैं और मजदूर कम। उनका कहना था कि केंद्रीय रक्षा मंत्री की सभा में जितनी भीड़ होनी चाहिए थी इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली।
रैली से लोहाघाट के बाजार में उमड़ी भीड़
विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए रैली में प्रतिभाग करने आए ग्रामीण चंपावत बाजार से खरीदारी करने चले गए जिससे यहां आयोजकों में भीड़ रैली को लेकर चिंता बढ़ गई। जिसको देखते हुए बार-बार मंच से लोगों को खाली जगह पर बैठने की अपील की गई।

 

शेयर करे