April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में 980 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 स्कूटी सीज

 

लोहाघाट। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।

लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत 980 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया और 1 स्कूटी सीज की।

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। बुधवार को थाना लोहाघाट छेत्र अंतर्गत एसओजी व पुलिस टीम द्वारा *डैसली को जाने वाली सड़क लोहाघाट* से स्कूटी संख्या UK03C- 4421 में अभियुक्त आकाश शाह पुत्र दीपक शाह, उम्र 23 वर्ष, निवासी डिग्री कॉलेज रोड, बजरंग बली वार्ड, थाना लोहाघाट को 960 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है।पुलिस टीम  मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत, सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, गणेश बिष्ट एसओजी ,सूरज सिंह एसओजी,अशोक वर्मा एएनटीएफ शामिल रहे।

शेयर करे