April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

जिले में तैनात एक आला अफसर पर रिश्वत मांगने का पत्र हुआ वायरल

चम्पावत जिले में तैनात एक आला अफसर पर रिश्वत मांगने का पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम को संबोधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिखे इस पत्र में अफसर पर विभागों से रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए हैं।

वायरल शिकायती पत्र में लिखा गया है कि अफसर लगातार उनसे धनराशि की मांग कर रहे हैं। पत्र में इस तरह के अधिकारी को वेतन मात्र मिलने वाली जगहों पर संबद्ध करने और जिले में ऐसे पदों पर आईएएस या पीसीएस स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि संबंधित अफसर की अगर जांच की जाती है तो उनके पास आय से अधिक संपत्ति मिलेगी। आरोप लगाया कि अफसर अपने वैयक्तिक सहायक के माध्यम से धन की मांग करता रहा है। वायरल पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास, सचिव व अपर सचिव ग्राम विकास, आयुक्त कुमाऊं मंडल, डीएम व एसपी को भेजी है। गुमनाम पत्र किसने लिखा इसका पता नहीं चल सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी सरकारी कर्मचारी संगठन के द्वारा यह पत्र लिखा गया है।

वहीं जिस अधिकारी को लेकर पत्र लिखा गया है उनसे पूछने पर बताया गया कि गुमनाम पत्र में कोई कुछ भी लिख सकता है, उस पर क्या कह सकते हैं। चुनाव के चलते कार्मिकों के अवकाश पर रोक है। हो सकता है किसी ने द्वेषपूर्वक लिखा हो।

शेयर करे