April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त न होने पर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

रिपोर्ट: निमिष राय

लोहाघाट। मझेड़ा के खेतीखाड़ में अज्ञात का नर कंकाल मिलने के तीन दिन बाद नहीं हो पाई शिनाख्त। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए कंकाल का सेंपल लैब में भेजा।
शनिवार को थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को मझेड़ा के खेतीगाड़ जंगल में पानी की टंकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ मिला। थाना निरीक्षक ने बताया कि कंकाल का पंचायत नामा भरकर शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया था। कई गांव में संपर्क करने के बाद भी कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कंकाल को 72 घंटे मोर्चरी रखने के बाद भी जब उसके विषय में जानकारी और पहिचान नहीं हो पाई तो शनिवार को कंकाल का सेंपल फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।

शेयर करे