रिपोर्ट: निमिष राय
लोहाघाट। मझेड़ा के खेतीखाड़ में अज्ञात का नर कंकाल मिलने के तीन दिन बाद नहीं हो पाई शिनाख्त। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए कंकाल का सेंपल लैब में भेजा।
शनिवार को थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को मझेड़ा के खेतीगाड़ जंगल में पानी की टंकी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़ा हुआ मिला। थाना निरीक्षक ने बताया कि कंकाल का पंचायत नामा भरकर शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया था। कई गांव में संपर्क करने के बाद भी कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि कंकाल को 72 घंटे मोर्चरी रखने के बाद भी जब उसके विषय में जानकारी और पहिचान नहीं हो पाई तो शनिवार को कंकाल का सेंपल फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई