गुमौद के पास गुलदार का शव मिलने से हड़कंप
लोहाघाट। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुमौद के पास गुलदार के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर रेंजर कार्यालय ले गए।
शनिवार को काली कुमाऊं रेंज के वन रेंजर आरके जोशी ने बताया लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुमौद के पास शनिवार की सुबह गश्त कर रही वन विभाग की टीम को सड़क में मृत गुलदार के नर शावक का शव मिला। उन्होंने बताया मृत शावक की उम्र लगभग आठ से नौ माह की होगी। वन कर्मियों ने शव को कब्जे लेकर पशु चिकित्सालय लोहाघाट में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव नष्ट कर दिया। रेंजर जोशी ने बताया मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। प्रथम दृष्टया वाहन की टक्कर लगने से मौत होने का लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम में राजेंद्र भट्ट, राहुल कोरी, ललित मोहन जोशी, रमेश त्रिवेदी शामिल रहे।
बाराकोट गुमौद के पास गुलदार के शावक का शव मिलने से हड़कंप

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई