April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

ग्रिफ के हलवदार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

ग्रिफ के हलवदार का सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार

लोहाघाट। पाटन प्रेमनगर निवासी ग्रिफ के हवलदार की मौत के बाद शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर लोहाघाट पहुंचा। रामेश्वर घाट बाराकोट में शव का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
ड्यूटी के दौरान अरुणांचल प्रदेश के लेखावली में तैनात हवलदार देवकी नंदन पचौली (49) पुत्र स्व. तुलाराम की मंगलवार को मौत हो गई थी। जिस पर उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास शुक्रवार को लोहाघाट के प्रेमनगर में लाया गया। शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया। जहां चम्पावत से आई सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। मुखाग्नि उनके पुत्र तरुण पचौली ने दी। प्रशासन की ओर तहसीलदार जगदीश नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक सुनील माहरा, नवीन आदि ने श्रद्धांजलि दी।

शेयर करे