ग्रिफ के हलवदार का सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार
लोहाघाट। पाटन प्रेमनगर निवासी ग्रिफ के हवलदार की मौत के बाद शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर लोहाघाट पहुंचा। रामेश्वर घाट बाराकोट में शव का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
ड्यूटी के दौरान अरुणांचल प्रदेश के लेखावली में तैनात हवलदार देवकी नंदन पचौली (49) पुत्र स्व. तुलाराम की मंगलवार को मौत हो गई थी। जिस पर उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास शुक्रवार को लोहाघाट के प्रेमनगर में लाया गया। शव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया। जहां चम्पावत से आई सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। मुखाग्नि उनके पुत्र तरुण पचौली ने दी। प्रशासन की ओर तहसीलदार जगदीश नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक सुनील माहरा, नवीन आदि ने श्रद्धांजलि दी।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे