लोहाघाट। आदर्श आचार संहिता MCC के मद्देनजर अवैध शराब बरामद होने पर 01 अभियुक्त के खिलाफ
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा जनपद चम्पावत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशन के अनुपालन में थाना लोहाघाट द्वारा एक व्यक्ति अजय सिंह पुत्र देव सिंह निवासी दियारतोली रेगडू उम्र 25 वर्ष जो अपने खाने-पीने की होटल हिटलर मार्केट लोहाघाट में अवैध शराब पिला रहा था । उसके कब्जे से 10 पव्वे देशी मसालेदार पिकनिक मार्का शराब बारामद की । अभियुक्त को गिरफ्तार कर FIR no 16/24 धारा 21/60 (1)(क) संयुक्त प्रांत आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय जोशी,सुनील कुमार शामिल रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे