April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

हिटलर मार्केट में दुकान में शराब पिलाने पर एक व्यक्ति पर आबकारी एक्ट में हुई कार्रवाई

 

लोहाघाट। आदर्श आचार संहिता MCC के मद्देनजर अवैध शराब बरामद होने पर 01 अभियुक्त के खिलाफ
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर व पुलिस अधीक्षक  अजय गणपति  द्वारा जनपद चम्पावत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशन के अनुपालन में थाना लोहाघाट द्वारा एक व्यक्ति अजय सिंह पुत्र देव सिंह निवासी दियारतोली रेगडू उम्र 25 वर्ष जो अपने खाने-पीने की होटल हिटलर मार्केट लोहाघाट में अवैध शराब पिला रहा था । उसके कब्जे से 10 पव्वे देशी मसालेदार पिकनिक मार्का शराब बारामद की ।  अभियुक्त को गिरफ्तार कर FIR no 16/24 धारा 21/60 (1)(क) संयुक्त प्रांत आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय जोशी,सुनील कुमार शामिल रहे।

शेयर करे