लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवदार की 49 बल्लियों की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज*
चम्पावत । अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करने तथा अवैध रूप से पेड़ो को काटने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 12.03.2024 को जनपद चंपावत के *थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत *पुलिस टीम* द्वारा *कोलीढेक* छेत्र से वाहन संख्या *UK 03CA 1610* (पिकप) से *चालक दिनेश सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह, निवासी थुवा मेहरा थाना लोहाघाट* के कब्जे से *देवदार की अवैध 49 बल्लियो* को परिवहन करते हुए पाया गया। उक्त व्यक्ति से लकड़ी के सम्बंध में *आवश्यक प्रपत्र/ कागजात मागने* पर उसके द्वारा *कोई प्रपत्र नही दिखाए जाने* पर उक्त व्यक्ति को *गिरफ्तार* कर *माल को कब्जे में लेकर* आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु उक्त *बल्लियों व व्यक्ति को वन विभाग के सुपुर्द* किया गया हैं।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई