चम्पावत। एनएच में मल्ली मादली के पास खराब कैंटर वाहन यूपी26टी2365अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। कैंटर के बीच केबिन में रिपेयरिंग कर रहा मैकेनिक प्रेम सिंह निवासी खटीमा वाहन के बीच में फंस गया। केबिन से निकलने की जगह न होने के कारण मजदूर इंजन और केबिनक बीच मेंमजदूर इंजन और केबिन केबीच में फंसा रहा। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआआरएफ और पुलिस के जवानों ने कैंटर की चादर को काटकर किसी तरह मैकेनिक को बाहर निकाल। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय के साथ एसडीआरएफ की टीम शामिल रही।


More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई