April 25, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कैंटर के केबिन में 2 घंटे तक फंसा मैकेनिक, पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत कर बचाई जान

चम्पावत। एनएच में मल्ली मादली के पास खराब कैंटर वाहन यूपी26टी2365अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। कैंटर के बीच केबिन में रिपेयरिंग कर रहा मैकेनिक प्रेम सिंह निवासी खटीमा वाहन के बीच में फंस गया। केबिन से निकलने की जगह न होने के कारण मजदूर इंजन और केबिनक बीच मेंमजदूर इंजन और केबिन केबीच में फंसा रहा। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआआरएफ और पुलिस के जवानों ने कैंटर की चादर को काटकर किसी तरह मैकेनिक को बाहर निकाल।  पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय के साथ एसडीआरएफ की टीम शामिल रही।
शेयर करे