April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आपदा प्रभावित गल्लागांव में विद्युत विभाग में लगाया शिविर, पांच आपदा पीड़ितों ने कनेक्शन के लिए किया आवेदन

लोहाघाट (चंपावत)। ऊर्जा निगम की ओर से विकास खंड बाराकोट के आपदा प्रभावित गल्लागांव में शिविर लगाया गया। जिसमें आपदा की चपेट में आए विस्थापित परिवारों को विद्युत संयोजन की जानकारी दी गई। शिविर में पांच लोगों को विद्युत संयोजन के लिए आवेदन पत्र दिए गए। बुधवार को ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अशोक सिंह कुंवर के नेतृत्व में गल्लागांव में शिविर लगाया गया। अभियंता कुंवर ने बताया कि शिविर में आपदा विस्थापित परिवारों के लोगों को नए विद्युत संयोजन लेने की प्रक्रिया, निर्धारित शुल्क के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आठ में से पांच आपदा विस्थापित जिसमें भवान सिंह, दलीप सिंह, त्रिलोक सिंह, भूपाल सिंह और दलीप सिंह को नए विद्युत संयोजन के लिए हेतु आवेदन पत्र उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया दो लोग अपना पुराना कनेक्शन शिफ्ट कराने की बात कह रहे हैं जबकि एक व्यक्ति अभी संयोजन नहीं लेना चाहता है। अभियंता कुंवर ने बताया कि संयोजन की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें संयोजन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

शेयर करे