April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सिरतोली-मंगोली सड़क में हॉटमिक्स की स्वीकृति पर मिठाई बांटी

सिरतोली-मंगोली मार्ग में हॉटमिक्स की स्वीकृति पर लोगों ने मिठाईयां बांटी
लोहाघाट। गुमदेश के सिरतोली-मंगोली मार्ग में हॉटमिक्स की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताकर मिठाईयां बांटी। इस दौरान लोगों ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया।
शनिवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वर्षों से चली आ रही सड़क पर हॉटमिक्स की मांग स्वीकृत होने पर खुशी जताई। विधायक प्रतिनिधि चांद ने बताया कि 5.50 किलोमीटर सड़क के सापेक्ष शासन ने तीन करोड़ 97 लाख 85 हजार रुपया स्वीकृति किया है। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग में हॉटमिक्स होने पर हजारों लोगों को सुविधा मिल सकेगी। जिसमें तीन किलोमीटर सड़क भविष्य में कटने पर पंचेश्वर मोटर मार्ग में भी संपर्क बन जाएगा। जिससे पूर्ण चौमेल क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों को पंचेश्वर घाम जाने में आसानी होगी। इस दौरान लोगों ने सड़क पर हॉटमिक्स की स्वीकृति पर विधायक अधिकारी का आभार जताया। इस मौके पर नाथ सिंह, निलाप सिंह, कल्याण सिंह, नारायण सिंह, गोपाल दत्त, पूरन सिंह, रमेश राम, नवीन राम, कुंवर राम, बसंत राम, कुंवर सिंह, प्रहलाद सिंह, इंद्र सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, रमेश सिंह, जीवन राम, जगदीश राम, मोहन राम, मनोहर राम आदि मौजूद रहे।
::

शेयर करे