April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एनएच में होंडा सिटी और स्विफ्ट डिजायर कार की धौन के पास भीषण भिड़ंत

चम्पावत।
ऑलवेदर सड़क में धौन से 1 किलोमीटर आगे टनकपुर की तरफ दो कारों की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग बाल बाल बचे । गनीमत रही की दोनों गाड़ियों में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आई। लेकिन दोनों वाहन चालक दुर्घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे। दोनों वाहनों के चालक बहुत देर तक आपस में मौज को लेकर झगड़ते रहे।

…पिथौरागढ़ से किच्छा की ओर जा रही होंडा सिटी कर uk05सी 6579 जिसे कमलुद्दीन चला रहे थे उनके साथ उनकी पत्नी चमन आरा और मित्र विनोद ओली सवार थे । विपरीत दिशा टनकपुर से चम्पावत आ रही स्विफ्ट डिजायर uk06 एएच3766 जिसे कमलेश कुमार चल रहे थे।  दोनों कारों के भीषण भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंचे एसएसआई  भुवन चंद्र आर्या ने बताया कि दोनों वाहन चालकों का आपस में समझौता हो गया था और यात्रियों को भी मामूली खरोच आई थी।

शेयर करे