April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

राजीव नवोदय विद्यालय में 27 छात्र-छात्राएं अचानक हुए बीमार, फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा

लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट में अचानक 27 छात्र-छात्राओं के बीमार होने से हड़कंप मच गया।  सीएमओ के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं का उपचार किया। बीमार में 24 छात्राओं के साथ तीन छात्र शामिल रहे।
बाराकोट मार्ग के छमनियां में स्थित राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट में गुरुवार शाम को अचानक 27 छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। इनमें से 24 छात्राएं और तीन छात्र शामिल थे। इन सभी छात्र-छात्राओं को सिर दर्द, उल्टी, दस्त, पेट दर्द की अलग-अलग शिकायत थी। छात्र-छात्राओं की हालात देखते हुए प्रभारी प्राचार्य राम कुमार मिश्र ने इसकी सूचना सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल को दी। जिसके बाद उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी के साथ डॉ. करन ने नवोदय जाकर छात्र-छात्राओं का उपचार किया। उपचार के बाद सबकी हालात सामान्य हो गई। पीटीए अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ने बताया कि नवोदय विद्यालय में मैस में अनियमिताओं का मामला पूर्व से रहा है और पानी की समस्या पहले से है। विद्यालय में मैस के अलावा छात्रावासों में आरओ या वाटर फिल्टर आदि भी नहीं। इसका मामला बैठक में उठाया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि अचानक बीमार होना दूषित पानी और भोजन की समस्या को दर्शाता है। वहीं प्राचार्य राम कुमार मिश्र के अनुसार ठंडे फल खाने से समस्या हुई होगी। प्राचार्य ने बताया कि कुछ छात्राओं में दैवीय प्रकोप सा भी महसूस हो रहा था। प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अब सामान्य हैं। लगातार उनकी निगरानी की जा रही है।

शेयर करे